कलोहा स्कूल को नहीं मिली नोटिफिकेशन, मायूसी छाई

गरली – शिक्षा खंड रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलोहा का राजकीय हाई स्कूल मात्र अपग्रेड के दर्जे तक ही सिमट चुका है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा गत करीब सात महीने पहले इस बारे खुली घोषणा करने के बावजूद यहां आज तक स्कूल प्रधानाचार्य लेक्चरर व अन्य नया स्टाफ तैनात करना तो दूर नोटिफिकेशन नहीं हो पाई है, जिससे क्षेत्र के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को विभागीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़ा रोष उत्पन्न होने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से लगातार चली आ रही इस समस्या को समझते हुए गत करीब सात महीने पहले परागपुर दौरे पर आए प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जसवां परागपुर क्षेत्र के रोढ़ी कोढ़ी, त्यामल, चामुक्ख व कलोहा स्कूल अपग्रेड करके तमाम लोगों को भारी राहत महसूस हुई थी, परंतु हैरानी की बात तो यह है कि वर्ष 2016-17 की शिक्षा लगभग समाप्त होने जा रही है और आगे कलोहा स्कूल में जमा-दो कक्षाएं बिठाने की कोई हलचल होती नजर नहीं आ रही है। इस बाबत जसवां परागपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कामगार कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने बताया कि अभी तक उक्त पाठशाला की नोटिफिकेशन तो नहीं हुई है, परंतु इस बारे कार्रवाई चली हुई है।