कहीं बंगलों की भरमार कई छत को भी बेजार

By: Jan 23rd, 2017 12:04 am

नई दिल्ली – इंटरनेट की बेहतर पहुंच और निजी जेट से मिली सुविधा का भरपूर फायदा उठाते हुए दुनिया भर के धनकुबेरों ने अलग-अलग महाद्वीपों पर अपने कई-कई आशियाने बना रखे हैं, जबकि दूसरी तरफ एक बड़ी आबादी सिर पर एक अदद छत से भी महरूम हैं। शोध फर्म वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट जेट के बढ़ते इस्तेमाल तथा किसी भी समुद्री तट या स्की लॉज तक तेज गति की इंटरनेट पहुंच से वहां से काम करने में आई आसानी ने अब अमीरों के लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं, जहां वे अलग-अलग महाद्वीपों पर अपने कई आशियाने बना सकते हैं। शोध से पता चलता है कि तीन करोड़ डालर से अधिक की संपत्ति पर काबिज दुनिया भर के कुल 212625 अमीरों में से10 फीसदी से अधिक के पास उनके मुख्य घर के अलावा कम से पांच और आशियाने हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी घर किसी एक शहर या देश में नहीं, बल्कि अलग-अलग महाद्वीपों पर हैं। प्राइवेट जेट के बढ़ते बाजार ने अब अमीरों के लिए सफर को आसान बना दिया है। विकासशील अर्थव्यवस्था और कारोबार के वैश्वीकरण ने प्राइवेट जेट के बाजार को बढ़ा दिया है और इसके साथ ही दूसरे घर की मांग की बढ़ गई है। दरअसल कारोबार के सिलसिले में अक्सर ऐसे लोगों को दूसरी जगह रहना पड़ता है ऐसे में पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन और बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों की पूर्ति के लिए दूसरे घर की जरूरत पड़ती है।  शोधकर्ताओं का कहना है कि अब अकूत संपत्ति के मालिकों के बीच वैश्विक नागरिक होने का प्रचलन चल गया है। ऐसे अधिकतर अमीर खुद को जितना अपने देश का नागरिक मानते हैं, उतना ही विश्व का नागरिक मानते हैं। वेल्थ-एक्स का कहना है कि 21000 से अधिक धन कुबेरों के पास पांच से अधिक घर होंगे, क्योंकि उसने यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए सिर्फ सार्वजनिक रूप ये उपलब्ध आंकड़ों का सहारा लिया है, लेकिन इसमें ट्रस्ट के जरिए, विदेशी कंपनियों के जरिए या पत्नी तथा रिश्तेदारों के नाम पर लिए गए घरों का आंकड़ा नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही परोपकारी संगठनों के वैश्विक परिसंघ ऑक्सफैम की रिपोर्ट आई थी कि दुनिया भर के मात्र आठ धनकुबेरों के पास दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा दौलत है।

अमीरों के सबसे लोकप्रिय स्थान

अमीरों के बीच दूसरे घर के रूप में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक लोकप्रिय जगह है-हांगकांग। हांगकांग चीन नजदीक है, जिसकी वजह से यह पसंदीदा बन गया है। सेलिब्रिटीज के बीच लॉस एंजिल्स लोकप्रिय हैं। न्यूयार्क तथा सिंगापुर भी काफी अमीरों को पसंद हैं। निजी और कारोबारी सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और खरीदारी के कारण धनाड्यों की पहली पसंद लंदन है, जहां वे अपना दूसरा आशियाना बनाते हैं। हालांकि, यहां दूसरे घर पर लगातार स्टांप शुल्क बढ़ रहा है फिर भी अमीरों के लिए यहां घर होना लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी हो गया है। लंदन में 6400 से अधिक धनकुबेर रहते हैं। इससे अधिक न्यूयार्क में 8375 अमीर रहते हैं, लेकिन लंदन में रहने वाले 37 प्रतिशत धनकुबेर ब्रिटिश नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App