कांगड़ा में मिलेगी निसान की गाडि़यां

घुरकड़ी मटौर चौक में नई डीलरशिप का उद्घाटन

मटौर —  भारत में दूसरी सबसे तेज बढ़ती कार कंपनी निसान ग्रुप ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के घुरकड़ी मटौर चौक कांगड़ा में अपनी नई डीलरशीप का उद्घाटन किया। हिमाचल प्रदेश में इस कंपनी की यह तीसरी डीलरशिप है। अन्य दो डीलरशिप मंडी और सोलन में स्थित हैं। कांगड़ा में खुली नई डीलरशिप का उद्घाटन कंपनी द्वारा पूरे भारत में किया जा रहा है। सेल्स और सर्विस नेटवर्क के विस्तारीकरण में यह अगला कदम है। नई डीलरशिप एमआर निसान हिमाचल प्रदेश व सीमावर्ती पंजाब में रहने वाले निसान ग्राहकों की सेल्स और आफटर-सेल्स जरूरतों की पूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से शुरू की गई है। एमआर निसान का वर्कशॉप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे आसपास के राज्यों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिल स्टेशनों की यात्रा में आने वाले निसान और डैटसन ग्राहकों की हर आफटर-सेल्स आवश्यकताओं के लिए एक सुविधाजनक विकल्प भी प्रदान करेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे  अरुण मल्होत्रा मैनेजिंग डायरेक्टर, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने संबोधन में कहा कि निसान का डीलर नेटवर्क हमारी योजना के अनुसार मजबूती से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश निसान और डैटसन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हमने भारत के पहाड़ी क्षेत्रों के ग्राहकों में रेडी-गो और गो प्लस जैसी डैटसन कारों के लिए जबरदस्त प्रतिसाद देखा है। आनंद पाल सिंह, डीलर प्रिंसीपल, एमआर निसान ने कहा कि निसान एवं डैटसन ब्रांड के साथ एक बार फिर से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। यह डीलरशिप कांगड़ा में शानदार ड्राइविंग अनुभव की चाहत रखने वाले मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को निसान व डैटसन वाहनों के और करीब लाने का एक बड़ा अवसर है।