कांग्रेस संगठन किरनेश को टिकट के पक्ष में नहीं

नाहन  —  प्रदेश कांगे्रस सचिव अनिंद्र सिंह नौटी ने रविवार को यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि पांवटा के विधायक किरनेश जंग चौधरी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं हैं। पांवटा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन से पूर्व उन्हें विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता लेनी होगी। नौटी ने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता को ही विधानसभा चुनाव का टिकट दिए जाने को लेकर संगठन से पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें पांवटा विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो मैनेजमैंट का दायित्त्व दिया है जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पांवटा साहिब से पार्टी के प्रत्याशी की जीत निश्चित है।  उन्होंने कहा कि माइक्रो मैनेजमैंट का ही नतीजा है कि सभी इकाइयां पार्टी के लिए कार्य करने व संगठन का मजबूत करने के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में पार्टी के सभी नेताओं को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी हाईकमान द्वारा उन्हें सौंपी गई है। वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।  इस अवसर पर कांग्रेस मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, ओबीसी सैल अध्यक्ष जोगेंद्र कुमार, डा. गुरपाल व राजेंद्र राणा भी उपस्थित थे।

पैराशूट से आने वालों के लिए जगह नहीं

कांग्रेस पार्टी पांवटा विधानसभा क्षेत्र से पैराशूट कंडीडेट को टिकट नहीं देगी। पार्टी के लिए दशकों से मेहनत करने वाले कर्मठ कार्यकर्ता को पार्टी आलाकमान से टिकट की पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता को ही विधानसभा चुनाव को टिकट दिया जाएगा। नौटी ने कहा कि पांवटा के वर्तमान विधायक किरनेश जंग चौधरी वर्तमान में पार्टी के सदस्य नहीं हैं। टिकट के लिए आवेदन करने के लिए उन्हें पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनना पड़ेगा।