कामगारों का प्रदर्शन जारी

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

बद्दी – बद्दी की नामी फार्मा कंपनी के कामगारों का कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 12वें दिन में पहुंच गया है। कामगारों का प्रबंधन पर आरोप है कि कंपनी का अभी पैकेज समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वह कंपनी को बंद करने की बहानेबाजी कर रही है। कामगारों का आरोप है कि प्रबंधक उन्हें चालाकी से बाहर निकालना चाहते हैं, ताकि वे नए लोग भर्ती कर सकें। उन्होंने कहा कि कंपनी उन्हें कहती है कि उनके पास अब काम नहीं रहा, लेकिन दूसरी ओर वह सिक्किम में नए उद्योग स्थापित कर रही है। कंपनी कामगारों ने इस मामले को श्रम कार्यालय में दर्ज करवाया है। 31 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी। कंपनी के कामगारों विभिषण ठाकुर, प्रेम ठाकुर और कृष्ण चंद ने कहा कि कंपनी प्रबंधक तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी में 12 जनवरी को नोटिस लगाया गया था कि कुल 28 कंपनी कर्मचारियों में से 16 कर्मचारियों को 20 जनवरी तक सिक्किम स्थित उद्योग में ज्वाइन करने के फरमान सुनाए हैं। नोटिस में लिखा गया था कि जो भी कर्मचारी ज्वाइन नहीं करेगा, उसके लिए गेट बंद हैं। कंपनी के कामगारों ने कहा कि इससे पहले भी कंपनी के कामगारों को यहां से दूसरे उद्योगों में ट्रांसफर किया गया है। उधर, फार्मा कंपनी के एचआर मैनेजर संजीव दत्ता ने कहा कि वह कंपनी के कामगारों को नियमों के मुताबिक ट्रांसफर कर रहे हैं। कंपनी में अब काम कम हो गया है, जिसके चलते वह बद्दी के यूनिट से कामगारों को ट्रांसफर कर रहे हैं। वहीं श्रम अधिकारी मुनीष करोल ने कहा कि 31 जनवरी को मामले की सुनवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App