कार पर गिरा मलबा, तीन जख्मी

जाबली(धर्मपुर) —  कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर चक्की मोड़ के समीप मलबा अचानक से सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में एक आई-10 कार आई है। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे एक बच्चे सहित तीन लोगों को चोटें आई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर कई घंटे तक ट्रैफिक जाम भी लगा रहा।  जानकारी के अनुसार ऊना निवासी सुशील कुमार अपनी पत्नी बिंदु व दो वर्षीय बेटे आदिय के साथ आई-10 कार (एचपी 80-1397) में सोलन से परवाणू की ओर आ रहा था। जब वह चक्की मोड़ के समीप पहुंचा तो ऊपर से पहाड़ी खिस्क गई और एक भारी भरकम चट्टान उनके ऊपर आ गिरी, जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में सुशील कुमार की टांगों में चोटें लगी हैं, जबकि उसकी पत्नी बिंदु को पीठ में और बच्चे को खरोचें आई हैं। हादसे के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद चंडीगढ़-32 सेक्टर स्थित अस्पताल में रैफर किया गया है।

टक्कर मारी

सोलन – सोलन थाना के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय निवासी अमर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह गौरव के साथ शामती बाजार में जा रहे थे तो उसी समय सोलन की तरफ  से एक कार बहुत तेज रफतार से आई व उन दोनों को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर  दी है।