कालेज की घोषणा से चहके

पद्धर – मंडी और कांगड़ा जिला की सीमा पर मुल्थान में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा से छोटा भंगाल सहित चौहार घाटी के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल का आभार जताया है। बरोट पंचायत की प्रधान रंजना ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रवीन कुमार, सुरेश कुमार, शीला देवी, वरधान पंचायत से सीता राम, नरेश कुमार, लाभ सिंह, मंगत राम,लपास से राम लाल, भागमल, मीना देवी,लटराण पंचायत प्रधान सावित्री देवी, धमच्यान पंचायत के पूर्व प्रधान काहन सिंह, ओम प्रकाश, तरसवाण पंचायत कांग्रेस कमेटी प्रधान राम सिंह, जय सिंह, मिशु राम, रोशन लाल, धनी राम सहित अन्यों ने मुल्थान में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार को जन हितैषी करार दिया है। यहां जारी संयुक्त बयान में ग्रामीणों ने कहा कि मुल्थान में कालेज खुलने से कांगड़ा जिला के छोटा भंगाल सहित चौहार घाटी की आठ से भी अधिक पंचायतों के विद्यार्थियों को घरद्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार के समय में भी दोनों क्षेत्रों की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के मुल्थान दौरे दौरान यहां कालेज खोलने की मांग उठाई थी, लेकिन कालेज तो दूर की बात एक प्राइमरी स्कूल तक खोलने की घोषणा नहीं हुई। उपरोक्त ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल का आभार जताया है। कालेज की घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है।