केएमवी जालंधर में मतदान पर प्रतियोगिताएं

जालंधर  —  भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर में नैतिक मतदान पर जागरूकता अभियान चलाया गया। चुनावी परिदृश्य में विद्यार्थियों को मतदान के महत्त्व तथा नैतिक सोच के आधार पर सही उम्मीदवार चुनने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का आयोजन विद्यालय के राजनीति विभाग एनएसएस तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर नैतिक मतदान विषय पर खुला संवाद-सत्र आयोजित करने के अलावा चार्ट मेकिंग, स्लोगन लेखन तथा रंगोली सज्जा प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित किया तथा उन्हें योग्य प्रतिनिधि के चुनाव के लिए नैतिक आधार पर मतदान करने की प्रेरणा दी। राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष आशिमा साहनी ने छात्रों को कहा कि उन्हें अपने माता-पिता तथा अपने घरों के आसपास रहने वाले लोगों को भी नैतिक आधार पर मतदान करने के लिए प्रचार करा चाहिए। इस अवसर पर डा. मधुमीत, अनुपम तथा सोनिक भी उपस्थित थे।