क्लास में छात्र को मारा ग्रिप

By: Jan 31st, 2017 12:05 am

ऊना – ऊना थाना के तहत एक सरकारी स्कूल में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का कारण छात्र गुटों में पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए छात्र का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल में थे। सुबह के समय स्कूल शिक्षक ने क्लास लगाने के बाद चले गए। जैसे ही शिक्षक कमरे से बाहर हुए वैसे ही दोनों गुट एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर दिए। इस दौरान तेजधार हथियार ग्रिप का भी प्रयोग किया गया है, जिससे एक छात्र के सिर चोटें आई हैं। स्कूल में हुए इस खूनी संघर्ष के दौरान स्कूल में भी अफरा-तफरी मच गई। कई विद्यार्थी मारपीट को देखकर चिल्ला उठे। सूचना स्कूल प्रशासन को भी मिल गई। स्कूल प्रशासन की ओर से मारपीट की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल प्रशासन की ओर से मामला पुलिस के समक्ष रख दिया, वहीं पुलिस की ओर से भी कार्रवाई करते हुए मारपीट में घायल हुए युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बाकायदा पुलिस की ओर से घायल छात्र का मेडिकल करवाया गया है। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को स्कूल में मारपीट की घटना की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App