खनन-नशा माफिया को नहीं बख्शेंगे

नूरपुर में वीरभद्र सिंह का ऐलान; सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, प्रदेश में कांग्रेस फिर होगी सत्तासीन

नूरपूर— नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे माफिया की संपत्ति को जब्त कर किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कही । वह गुरुवार को नूरपुर में नगर परिषद के कार्यालय में पत्रकार वार्ता  को संबोधित कर रहे थे। भाजपा द्वारा 50 प्लस सीटे जीतने जाने के दावे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह उनकी अपनी गणना होगी और उनका ख्याली पुलाव है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी मिशन रिपीट करेगी और दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी। सीएम ने कहा कि  प्रदेश में बढ़ते नशे के अवैध धंधे पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश सरकार सतर्क है । नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इसे खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत इस धंधे में संलिप्त लोगों की संपत्तियां जब्त की गई हैं। अवैध खनन पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने  अवैध खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा ऐसे लोगों के खिलाफ  सरकार कठोर कार्रवाई के मूड में है और उनकी मशीनरी जब्त की जाएगी ,लिहाजा वे  बाज आ जाएं।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि  पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। इस मौके पर नूरपुर हलके के विधायक अजय महाजन, जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा,एसपी कांगड़ा संजीव गांधी,एसडीएम नूरपूर आविद हुसैन सादिक, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा महाजन,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश महाजन,योगेश महाजन सुंदरी सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

बेरोेजगारों को बनाएंगे हुनरमंद

नूरपूर— वीरभद्र सिंह ने  जसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  हिमाचल प्रदेश आज तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का गठन हुआ था तो एक भी डिग्री कालेज नहीं था परंतु अब प्रदेश में करीब 116 डिग्री कालेज, चार मेडिकल कालेज व कई इंजीनियर कालेज  हैं। अब प्रदेश में 25 हजार के  करीब लंबी सड़कें हैं, जो विकास को और गति दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात करते हैं, परंतु सरकार युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए कौशल विकास भत्ता दे रही है, ताकि वे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। इससे पहले नूरपुर हलके के विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया ।   इस मौके पर मुख्यमंत्री  ने जसूर में आईपीएच का सब -डिवीज़न खोलने की घोषणा की व नूरपूर में एलईडी लाइटें लगाने की घोषणा सहित कई अन्य घोषणाएं कीं।