खाद्य तेल, चना गेहूं के दाम घटे

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में तेजी के बीच सुस्त कारोबार के कारण दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों, चना, गेहूं तथा अधिकतर दालों में गिरावट रही। वहीं, चीनी तथा गुड़ के दाम गत दिवस के स्तर पर टिके रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 60 रिंगिट चढ़कर 3156 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मार्च का अमरीकी सोया वायदा भी 0.42 सेंट की तेजी के साथ 35.55 सेंट प्रति पौंड पर रहा। स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से सरसों का तेल 50 रुपए तथा मूंगफली तेल 100 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया। अन्य किस्मों का कारोबार भी सुस्त रहा। इस कारण बिनौला तेल, चावल छिलका तेल, तिल तेल, सोया रिफाइंड, सोया डिगम तथा पाम ऑयल के दाम अपरिवर्तित रहे। इनके अलावा अखाद्य तेलों में भी कमोबेश टिकाव देखा गया। बाजार में मीठे की आपूर्ति पर्याप्त है।