खाली बरतन लेकर घेरा दफ्तर

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब आईपीएच मंडल के कफोटा उपमंडल में विभागीय लापरवाही के चलते कई दिनों से पीने के पानी की दिक्कतें झेल रहे कफोटा कस्बे के बाशिंदों ने शुक्रवार को उपमंडल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान व्यापार मंडल कफोटा समेत दर्जनों महिला और पुरुष खाली बरतन लेकर कार्यालय पहुंचे और विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया। हालांकि कार्यालय में एसडीओ और जेई मौजूद नहीं थे, लेकिन ग्रामीणों ने कार्यालय में मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मी के माध्यम से विभाग अधिकारियों को चेताया है कि यदि शनिवार को पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जानकारी के मुताबिक कफोटा कस्बे और खजूरी उपगांव के लिए बोहराड़ से उठाऊ पेयजल योजना के तहत पीने के पानी की सप्लाई आती है। योजना पिछले 15 दिनों से खराब पड़ी हुई है। कभी मशीन के बैरिंग टूट जाते हैं, तो कभी मशीन का कोई अन्य पुर्जा खराब होता है। विभाग ने यह योजना रिपेयरिंग के लिए ठेके पर दी हुई है। ठेकेदार योजना को सुचारू करने में लापरवाही बरत रहा है, जिस कारण 15 दिनों से कफोटा कस्बे के लोगों के कंठ सूखे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नहाने और शौच जाने के लिए तो दूर वह पीने के लिए भी दूरदराज खड्ड से मटमैला पानी लाने को मजबूर हैं। परेशान होकर शुक्रवार को व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान धनवीर पुंडीर, उपप्रधान सुरेंद्र चौहान, रमेश पुंडीर, ज्ञान चौहान आदि दर्जनों पुरुष और महिलाएं खाली बर्तन लेकर उपमंडल कार्यालय के पास पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया। हालांकि कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं थे। व्यापार मंडल के प्रधान धनवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि मौके से उन्होंने जेई और एसडीओ से बात की तो दोनों ने बताया कि वे योजना को ठीक करवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने एक्सईएन कार्यालय पांवटा में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है तथा साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शनिवार को योजना ठीक करवाकर लोगों को पानी नहीं दिया गया तो वह विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की हानि का जिम्मेदार विभाग स्वयं होगा। ग्रामीणों का भी आरोप है कि ठेकेदार घटिया क्वालिटी के कलपुर्जे खरीदकर बिल कई गुणा ज्यादा बना देते हैं। इसलिए इसकी भी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। उधर, इस बारे में अधिशाषी अभियंता आईपीएच मंडल पांवटा नरेश धीमान ने बताया कि योजना की मशीन में कोई खराबी आई है जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक योजना बहाल हो जाएगी।