खिचड़ी की खुशबू से महका सिरमौर

नाहन— जिला सिरमौर में मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में मकर सक्रांति को लेकर लोगों में खासा उत्साह होता है। जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में जहां मकर संक्रांति के दिन विशेषतौर से उड़द की खिचड़ी बनाई जाती है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पारंपरिक व्यंजन सिड्डू और पटांडे आदि बनाए जाते हैं। जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में मकर सक्रांति को लोग साजा कहते हैं और इस दिन लोग घरों में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने ईष्ट देव केजिला सिरमौर के दूरदराज के क्षेत्र देवठी मझगांव, कुडू लवाणा, कुंथल, पशोग, धमांधर, कुफ्फर, भड़ौली और धाली आदि क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में लोग जिला शिमला के माईपुल स्थित तीर्थ स्थान पर गिरि नदी में डुबकी लगाने जाते हैं।