खैर कटान में पांच गिरफ्तार

शाहतलाई —  शाहतलाई पुलिस ने  बच्छरेटू मैं खैरों के अवैध कटाने के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। खैर कटान का मामला प्रकाश में आने के कुछ ही घंटों के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। मामला दर्ज होने के बाद तलाई थाना प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वन विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सोमवार रात पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौर हो कि वन विभाग की टीम ने बीते सोमवार को गश्त के दौरान बच्छरेटू के जंगल खैर के पेड़ कटे हुए पाए थे। इसी दौरान टीम ने घटनास्थल से कुछ लोगों को भागते हुए देखा था। इसके आधार पर आरओ रमेश चंद ने पुलिस मैं शिकायत दर्ज करवाई थी तथा वहां से भागे हुए लोगों के बारे में भी जानकारी दी थी। मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाई पुलिस ने इस मामले में रवि कुमार निवासी कोसरियां, रोशन लाल निवासी जयश्री देवी,  बलबीर सिंह निवासी जयश्री देवी, योगेंद्र तथा नंद लाल निवासी मलराओं शामिल हैं। डीएसपी घुमारवीं राजेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट से आरोपियों को रिमांड में लेने का प्रयास किया जाएगा।