गणतंत्र दिवस को फुल ड्रेस रिहर्सल

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा बोलीं, मुख्यमंत्री 26 जनवरी को करेंगे ध्वजारोहण

पंचकूला— गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर पांच में परेड ग्राउंड में सोमवार को मार्च पास्ट, पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर डीसीपी, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, नगराधीश ममता शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी इस रिहर्सल में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस तथा स्कूली बच्चों द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इसके साथ-साथ विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों द्वारा मार्च पास्ट, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुचारू रूप से इन कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जा सके। उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 जनवरी को प्रातः 9:58 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व सेक्टर-12 स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, उसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा संदेश दिया जाएगा। इसके बाद मार्च पास्ट, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। शिक्षा, खेल जगत तथा अन्य गतिविधियों में सराहनीय सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी मुख्यामंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर पांच स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App