गत्ताधार में 84 घंटे बाद भी अंधेरा

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

संगड़ाह – नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली गत्ताधार इलाके की ग्राम पंचायत सांगना, सताहन व भलाड़ भलौना में शनिवार को खबर लिखे जाने तक 84 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। हालांकि विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार शनिवार को चाढ़ना से शटडाउन लिए जाने के चलते लाइन चालू नहीं हो पाई। बलबीर शर्मा, सुखराम, कृपा राम, देवेंद्र सिंह, गुमान सिंह, रमेश शर्मा, बलबीर ठाकुर व धर्म सिंह आदि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात्रि हुई बारिश के बाद न तो अब तक बिजली आई और न ही जेई व एसडीओ आदि अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वह संबंधित अधिकारियों से कई शिकायतें कर चुके हैं, मगर चार दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई।  उधर, विद्युत बोर्ड के अनुसार अगले सप्ताह से गत्ताधार के लिए नई लाइन का भी काम शुरू होगा, ताकि भविष्य में समस्या न हो। बोर्ड के सहायक अभियंता गुरदास राम ने कहा कि गत्ताधार लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है, मगर चाढ़ना से शटडाउन होने के चलते लाइन चालू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि फोरमैन ने गत्ताधार लाइन ठीक होने की रिपोर्ट दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App