गुत्थी-कपिल मे तकरार!

गुत्थी की भूमिका से फेमस हुए सुनील ग्रोवर अपनी फिल्म कॉफी विद डी का प्रोमोशन दि कपिल शर्मा शो के शो में करना चाहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील की फिल्म का प्रोमोशन कपिल ने कैंसिल कर दिया है। दि कपिल शर्मा शो में स्टार्स अपनी आने वाली फिल्मों का प्रोमोशन करने आते रहते हैं। सुनील भी इस शो में मशहूर डा. गुलाटी के नए किरदार में काफी पसंद किए जा रहे हैं। कॉफी विद डी के डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने बताया कि सुनील की पंजाबी फिल्म वैसाखी को पिछले साल भी पांच मिनट्स का समय दिया गया था। हमने अपनी फिल्म के लिए 30 मिनट्स का स्लॉट मांगा था, लेकिन कपिल ने कहा कि हमें पांच मिनट ही मिलेंगे। सुनील को पहले बताया गया कि शूट एक दिन के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उनका शूट कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले भी सुनील और कपिल के बीच तनातनी तब हुई थी, जब सुनील ने कपिल का पिछले शो कामेडी नाइट्स विद कपिल को अलविदा कह दिया था।