गुमराह कर रहे विधायक रवि ठाकुर

केलांग —  पूर्व मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मीडिया को हिमाचल सरकार की एक नोटिफिकेशन जारी कर मार्कंडेय ने कहा कि विधायक नौतोड़ आबंटन को लेकर जनजातीय लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने लोगों से कहा था कि प्रदेश सरकार ने जनजातीय लोगों के लिए नौतोड़ आबंटन पर लगी रोक को दो साल के लिए हटा दिया है, जबकि सचिव वन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है कि नौतोड़ आबंटन की प्रकिया में दी गई छूट केवल  अस्पातल, सड़कें जैसे विकासात्मक कार्यों के लिए दी गई है, जबकि नोटिफिकेशन में आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। श्री मार्कंडेय ने कहा कि रवि ठाकुर अपने चार साल के कार्यकाल में लाहुल-स्पीति की जनता को भ्रामक ही करते रहे हैं। उन्होंने विधायक पर अखबारी नेता बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि रवि ठाकुर जिला का विकास करवाने में असफल रहे हैं। इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में किए गए बड़े कार्य भाजपा की देन है। पूर्व मंत्री ने कहा कि रवि ठाकुर उद्घाटन करने में ही व्यस्त हैं, जबकि धरातल पर काम कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर लाहुल-स्पीति के लोगों को यह बता दें कि चार सालों में उन्होंने खुद विधायक निधि से क्या काम करवाकर अपने काम का उद्घाटन किया है।