गुमराह कर रहे सराज विधायक

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष चेतराम ठाकुर ने जयराम पर कसे तंज

बालीचौकी – सराज हलके में बर्फबारी के बाद समस्याएं झेल रहे लोगों के दर्द को लेकर अब राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है।  सराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष चेतराम ठाकुर ने सराज के विधायक जयराम ठाकुर पर लोगों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया। चेतराम ठाकुर ने कहा कि सराज हलके में बर्फ बारी के तुरंत बाद 16 जेसीबी मशीनें सड़कों की बहाली के लिए लगाई गइर्ं। इस दौरान पीडब्ल्यूडी ने अधिकांश सड़कों को दो-तीन दिन में बहाल कर दिया। गाड़ागुसैणी का प्रबंधन कुल्लू जिला के पास होने के कारण प्रशासनिक दिक्कतों के बावजूद उन्होंने लगातार विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में गति लाने का भी आग्रह किया। गाड़ागुसैणी के हालातों ने एक बार फिर साबित किया है कि सराज का तमाम प्रशासनिक नियंत्रण सराज में ही होना चाहिए।  चेतराम ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के दौरान सराज के विधायक जयराम ठाकुर ने विपक्ष में होने का नया ड्रामा रच कर लोगों की सहानूभूति बटोरने का जो प्रयास किया है। चेतराम ने कहा कि सत्ता में न होने का बहाना लगाकर सराज के लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीस वर्ष तक सराज का प्रतिनिधित्व  करने के बावजूद जयराम ठाकुर सराज में एसडीएम कार्यलय, तहसील, उपतहसील, थाना, कालेज, सब्जी मंडी व अन्य विकास कार्य नहीं कर पाए, लेकिन वर्तमान सरकार ने मात्र चार साल के कार्यकाल में सराज के लोगों को ये तोहफे दिए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सराज की जनता के हितैषी बनने  वाले विधायक जिला मुख्यालय में अखबारों में बयान देने के बजाय सराज में चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेते तो अच्छा होता। चेतराम ठाकुर ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि बालीचौकी में प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और समय आने पर इसकी तिथि भी तय की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App