गोरखा भवन को एक लाख

बीबीएन —  दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत जाड़ला के विभिन्न वार्डों का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनीं। अधिकतर समस्याओं का निपटरा विधायक ने मौके पर ही कर दिया, जबकि संबंधित विभागों को भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान विधायक ने उद्घाटन के साथ-साथ घोषणाओं की भी झड़ी लगाई। जाड़ला पहुंचने पर दून विधायक रामकुमार चौधरी का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने शिलान्यास, लोकार्पण व घोषणाओं के लिए दून विधायक रामकुमार चौधरी का आभार जताया। विधायक ने ग्राम नया नगर में साढे़ चार लाख से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन किया। जबकि विधायक ने दो लाख से निर्मित गोरखा भवन का लोकार्पण, गांव निचला आरला में एक लाख की लागत से निर्मित सपंर्क मार्ग का उद्घाटन, ग्राम पंचायत जाड़ला में 4.5 लाख से निर्मित भवन, बरड कालोनी में एक लाख से निर्मित भवन समेत 11 लाख के विकास कार्यों को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके अलावा विधायक ने गोरखा सामुदायिक भवन के लिए एक लाख, आंगनबाड़ी सामुदायिक भवलन के लिए एक लाख, पंचायत भवन में फर्नीचर के लिए सीएसआर के तहत, च्याली और झायली में दो हैंडपंप की घोषणा की। जबकि विधायक ने बरड कालोनी की इमारतों की फाइल स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेजने की भी बात कही। विधायक ने खालतू और सनौणी में दो हैंडपंप सप्ताह भर के भीतर लगाने तथा लौरूणी घट व भार की हट्टी रोड को बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर दून विधायक चौधरी रामकुमार के साथ प्रधान जाडला रामकू देवी, उपप्रधान प्रेम ठाकुर, बीडीसी शीला देवी, पंच संगीता देवी, हेमंत कुमार, कुंदन सिंह, डीएस ठाकुर, संध्या, धीरेंद्र, राजेंद्र शास्त्री, देवेंद्र शर्मा, संजीव बस्सी, घनश्याम कंवर समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।