ग्वालपुर-शिमला के लिए मांगी सीधी बस

करसोग  – उपमंडल करसोग के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र ग्वालपुर से शिमला तक निगम की सीधी बस चलाने संबंधी गुहार लगाई गई है। इस बारे जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, समाजसेवी नेक राम शर्मा, तेबन पंचायत के उपप्रधान नारायण सिंह ठाकुर, सराहन पंचायत के प्रधान यशवंत ठाकुर, उपप्रधान विशन दास, पंचायत सदस्य सुनिता, किशन चंद, किसान सभा अध्यक्ष भूप राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कौल राम वर्मा, मेघ सिंह, बुद्धि सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए मांग रखी की ग्वालपुर से शिमला सीधी बस सेवा चलाने से सैकड़ों ग्रामीण लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालपुर करसोग का काफी दूरदराज क्षेत्र है व शिमला पहुंचने के लिए भी ग्रामीण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बस को चलाने से ग्राम पंचायत तेबन, सराहन, पौखी, ग्वालपुर, नांज, चौरीधार, खादरा, बालीधार व खन्योलबगड़ा के लगभग 30 हजार लोगों को यातायात की सीधी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को ही मुख्यमंत्री द्वारा नांज पुल का उद्घाटन किया जा चुका है व इस रास्ते होकर ग्वालपुर-शिमला बस चलाई जाती है तो शिमला जाने वाले रोेगियों को व सरकार के पास शिमला पहुंच कर गुहार लगाने वाले लोगों को महत्त्वपूर्ण सुविधा मिलेगी। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालपुर क्षेत्र से रोजाना दर्जनों लोग आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए मजबूरी में जाते हैं, परंतु उन्हें सीधी बस सेवा न मिलने के कारण निजी वाहनों में भारी पैसे खर्च कर जाना पड़ता है, जिस पर प्रदेश के परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री को गौर करते हुए ग्वालपुर से शिमला सीधी बस चलानी चाहिए, जो जनता की सुविधा अनुसार समय पर चलाई जाए।