घ्राण में होनहारों पर बरसे इनाम

पंडोह – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दूरदर्शी निर्णयों एवं नीतियों से  प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। श्री ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घ्राण के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को गुणात्मक शिक्षा में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। उन्होंने कहा कि पाठशाला में मंच निर्माण के लिए पूर्व में एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है और इसके लिए दो लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत घ्राण में स्थित पटवार वृत्त के भवन निर्माण के लिए साढ़े चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही शिवा से घ्राण सड़क को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है और इसका कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।  इसी सड़क पर दो पुलों के निर्माण के लिए एक करोड़ 22 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। क्षेत्र में आवश्यकतानुसार हैंडपंप भी स्थापित किए जाएंगे । उन्होंने बनौण से मासड़ तक सड़क निर्माण के लिए नौ लाख रुपए, मूल कुटला से जरली सड़क के लिए तीन लाख रुपए, करड़ भेई सड़क के लिए दो लाख रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्कूल की छात्राओं को 15 हजार रुपए तथा महिला मंडल घ्राण को दो हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त  उन्होंने घ्राण पंचायत में राष्ट्रीय सौर मिशन के अंतर्गत 20 सौर लाइटें स्थापित करने की भी घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने पाठशाला की वार्षिक पत्रिका ‘मेरा दर्पण’ का विमोचन भी किया।