चहेतों के घरों में लगाई लाइट्स

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

टिहरी में ग्रामीणों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

सुंदरनगर – उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिहरी में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने चेहतों के घरों में ही सोलर स्ट्रीट लाइट्स दी हैं। पंचायत प्रतिनिधियों की इस कार्य प्रणाली का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। वहीं बीडीओ सुंदरनगर रमेश कुमार को लिखित तौर पर  शिकायत भी दी। ग्रामीणों में सोहन सिंह, सुरेंद्र कुमार, बंशी लाल, सुभाष चंद, शेर सिंह, किरपा राम, घिंद्र, राजू राम, रमेश, प्रोमिला देवी, सुनीता देवी, कला देवी, रतनी देवी, लीला देवी, नंद लाल का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने व अपने चेहतों के घरों के बाहर ही सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बारे  में पंचायत प्रधान को भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन कोई भी कार्रवाई  नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही सही जगह का चयन करके सोलर स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगाई गई, तो आने वाले दिनों में सभी ग्रामीण पंचायत के द्वारा किए जा रहे एक एक कारनामे को सार्वजनिक करेंगे और पंचायत के विरोध मंे हस्ताक्षर अभियान छेड़ा जाएगा। प्रशासन द्वारा भी अगर कोई कार्रवाई एक हफ्ते के भीतर अमल में नहीं लाई गई, तो पंचायत के कारनामों का एक चिट्ठा बना करके विजिलेंस से भी शिकायत की जाएगी।  उधर, बीडीओ सुंदरनगर रमेश कुमार का कहना है कि सोलर स्ट्रीट लाइट्स टिहरी पंचायत में मनमाने ढंग से लगाने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई है। जल्द ही क्षेत्र का दौरा किया जाएगा। उधर, पंचायत प्रधान ब्रेस्तु राम व उपप्रधान तुलसी राम का कहना है कि पंचायत को 35 सोलर स्ट्रीट लाइट्स प्राप्त हुई हैं। अगर अपने व चेहतों के घरों में ही लाइट्स लगाई गई होंगी, तो ग्रामीणों की सर्वसम्मति से सही जगहों का चयन करके दोबारा से लगाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App