चार कांस्टेबल, एक एसएचओ डिसमिस

ड्यूटी में कोताही बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, खाकीधारी सकते में

मटौर – जिला कांगड़ा के पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतना महंगा पड़ा है। जिला पुलिस प्रमुख ने पांच पुलिस कर्मियों को डिसमिस कर दिया है। इन पांच पुलिस कर्मियों में एक एसएचओ भी शामिल है। पांचों जिला के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात थे। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। काफी दिनों से इनके खिलाफ जांच चल रही थी। अपनी हरकतों की वजह से ये एसपी के राडार पर थे। जांच में इनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद पांचों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इनमें से एक ने तो शराब पीकर अपने गाड़ी के नीचे एक राहगीर को कुचल दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो अभी एक माह के भीतर जिला के लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ जांच चल रही है, अगर इन पर लगे आरोप भी सही पाए गए तो इनकी नौकरी पर भी तलवार लटक सकती है। जिला कांगड़ा में पुलिस कर्मियों पर की जा रही ऐसी कार्रवाई से ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस न केवल अपनी ड्यूटी के प्रति सजग होगी, बल्कि लोगों की समस्याओं को भी गंभीरता से लेगी। गौरतलब है कि कांगड़ा पुलिस रोड सेफ्टी और नशे के खिलाफ चलाए अभियान को लेकर प्रदेश भर में सुर्खियों में है। इस कार्रवाई से न केवल असामाजिक तत्त्वों में भय पैदा हुआ है, बल्कि आम आदमी भी राहत महसूस कर रहा है।

ऐसी शिकायतें आई थीं

डिसमिस पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्जनों शिकायतें जिला पुलिस प्रमुख के पास पहुंची थीं। किसी पर पैसे मांगने का आरोप था, किसी पर बार-बार ड्यूटी से गायब रहने का तो किसी पर लोगों को धमकाकर उगाही करने का। ये लोग कई दिनों से ऐसा कर रहे थे। इनके खिलाफ जांच बिठाई गई थी। जांच में इन पर लगाए सभी आरोप सही पाए गए जिसके बाद उन पर कार्रवाई हुई।