चार दिन और बढ़ा रिमांड

मंडी— रिवालसर क्षेत्र के कमलदेव उर्फ बंटी हत्याकांड मामले में सलाखों के पीछे चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने फिर से चार दिन के रिमांड पर ले लिया है। शनिवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने पांच आरोपियांे को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में बल्ह पुलिस अब तक किशोरी लाल, पंचायत प्रधान सुरेश, मनोज, महेश और पोहलो राम को गिरफ्तार कर चुकी है । वहीं इस मामले में पुलिस पांच दर्जन से अधिक लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है। अब तक की जांच में पुलिस को इस बात के सबूत मिल चुके हैं कि बंटी की मौत से पहले उसके साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें ये सब लोग शामिल थे। हालांकि पुलिस को यह मामला सुनियोजित हत्या का नहीं लग रहा है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किसी भी व्यक्ति की पहले की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि भी नहीं है। वहीं इस मामले में सही जांच का दबाव पहले ही पुलिस पर बना हुआ है। क्षेत्र के लोग आरोपियों के पक्ष में पुलिस अधीक्षक के साथ ही बल्ह विधायक व मंत्री प्रकाश चौधरी से मिल चुके हैं, जबकि इस मामले में पुलिस अब अंतिम दौर पर है और कुछ कडि़यों को जोड़ने का काम बाकी रहा है। इसके साथ ही पुलिस अभी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। उधर, बल्ह थाना प्रभारी संजीव सूद ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। पांचों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।