चौहारघाटी-छोटा भंगाल में बिछी बर्फ की चादर

मुलथान —  चौहारघाटी व छोटा भंगाल के गांव राज गुंधा, बड़ा, कुकड़ गुंधा, कोली रोलिंग, धर्माण, रोलिंग, खबान, झुकान, पंजोड, भुजलिंग, पोलिंग, जधार, छेरना व देवी बडधारनी में शुक्रवार सुबह दो से पांच सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। मुल्थान तहसील बाजार व सभी गांवों में एक से तीन सेंटीमीटर तक बर्फ दर्ज की गई है। बर्फबारी के चलते मुल्थान-कोठी कोढ़ व बरोट-लोहारड़ी की सड़कों में बसों की आवाजाही भी ठप रही।  किसान सीता राम, चमेल राम सिंह, कृष्ण, सुखराम, प्रेम चंद भजन सिंह, लक्षमण सिंह व प्रताप सिंह ने कहा कि कई दिनों से इस क्षेत्र के लोग बारिश व बर्फ के लिए देवताओं के शरण में पूजा-अर्चना कर रहे थे।