जरूरतमंद युवती की शादी को दी मदद

बद्दी – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की ढेला पंचायत में गरीब महिला की बेटी की शादी को क्षेत्र की जन क्रांति संस्था ने 21 हजार रुपए की सहयोगी राशि प्रदान की है। 29 जनवरी (रविवार) को गरीब बिटिया आरती शर्मा की डोली उठेगी। गरीब की मां का बोझ सांझा कर जन क्रांति संस्था ने समाज सेवा का परिचय दिया है। युवाओं की टीम ने गरीब महिला की जिम्मेदारियों और बेबसी को समझने के बाद ही महिला की मदद की जिम्मेदारी उठाते हुए 21 हजार रुपए की मदद सौंपी। इससे पहले भी संस्था के युवाओं ने कई गरीब लड़कियों की शादी के सहयोग किया है। युवाओं की मेहनत से एक और बिटिया की डोली उठेगी। गौर हो कि ढेला में रहने वाली महिला इंदिरा शर्मा के पति बाबू राम की करीब दस वर्ष पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। युवाओं का दल महिला के घर शनिवार को पहुंचा और उन्हें 21 हजार रुपए का चेक देकर राहत दी। महिला ने जन क्रांति के युवाओं का तहदिल से आभार जताया, वहीं ढेला पंचायत प्रधान राजिंद्र सिंह ने कहा कि संस्था ने नेक कार्य किया है। युवाओं की ऐसे कार्यों में सहागिता से ऐसा लगता है कि देश बदल रहा है। जन क्रांति संस्था के अध्यक्ष जोगिंद्र चंदेल व मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इंदिरा के पति की मौत के बाद इंदिरा के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। इस दौरान जन क्रांति संस्था के संदीप कुमार, दीक्षांत भरत, कुलदीप सिंह, होशियार सिंह, सुनील शर्मा, तीर्थ राम शर्मा, काला कुंडलस, अरुण, रिंकल, गब्बर सिंह, भाग सिंह सैणी, सुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, गुरदास सिंह सैणी, संजू कुंडलस समेत प्रदीप चंदेल मौजूद रहे।