जानबूझ कर काम में देरी

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

मंडी – भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी ने मंडी संसदीय क्षेत्र के पालक व सराज से विधायक जयराम ठाकुर की अगवाई में मंडी जिला के सराज, द्रंग, नाचन, सुंदरनगर और करसोग, इत्यादि क्षेत्रों में बर्फ  से हुई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। भाजपा का आरोप है कि बर्फबारी के बाद आपदा प्रबंधन धीमी गति से किया जा रहा है। विधायक जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार इतनी बर्फबारी नहीं हुई है कि 15 दिन बीतने के बाद भी बंद सड़कों को नहीं खोला जा सके। उन्होंने कहा कि बर्फबारी से बंद सड़कों को जानबूझ कर धीमी गति से खोला जा रहा है, ताकि ठेकेदारी मोटी कमाई कर सके। उन्होंने कहा कि जिला के सराज, नाचन, सुंदरनगर व करसोग इत्यादि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, जिसके कारण आधारभूत सुविधाएं बिजली पानी कई दिनों से बंद पड़ी हैं। इस क्षेत्र की अधिकांश सड़कें भी पूरी तरह से बंद हैं। क्षेत्र के बालीचौकी, छतरी, जंजैहली, थुनाग और लंबाथाच में सड़कों की हालत बहुत खराब है । हर रोज समाचार पत्रों में मरीजों को कई किलोमीटर तक उठाने की घटनाओं को तथा बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व पानी की आपूर्ति न होने के समाचार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद भी जिस तरह से काम चल रहा है, उससे स्पष्ट है कि कई हफ्तों तक सड़कें नहीं खुलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करने में जनता खुद काम कर रही है और उसका श्रेय भी कांग्रेस सरकार ले रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन भेजकर पार्टी ने मुख्यमंत्री से इस बारे में उचित कदम उठाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रणबीर ठाकुर, प्रदेश सचिव पायल वैद्या, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  प्रियंता शर्मा, सदर मंडल अध्यक्ष दीपक गुलेरिया, जिला महामंत्री चेत राम, सह मीडिया प्रभारी संदीप अवस्थी, विपिन अवस्थी, प्रदीप परमार, पाल वर्मा, जिला भाजयुमो अध्यक्ष राकेश वालिया, नंद लाल, पंकज कपूर व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App