जिला किन्नौर के कल्पा छितकुल में हुई बर्फबारी

रिकांगपिओ  – जनजातीय जिला किन्नौर में इस सर्दी की दूसरी बर्फबारी हुई। सोमवार सुबह से जिला के ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। सोमवार को पूरा दिन बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। बर्फबारी से जिला के अधिकांश संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। जिला में हुई बर्फबारी से किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र पूह, काजा की और उच्च मार्ग -पांच स्कीबा के पास बर्फ जमा होने से वाहन स्किड हो रहे थे, जिस कारण बस नहीं चलाई गई। रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली बसों को टापरी से ही चलाया गया। खबर की पुष्टि करते हुए निगम के प्रभारी शमशेर ने बताया कि लंबी दूरी की बसें टापरी से चलाई गई हैं, जबकि सोमवार को पूह उपमंडल की ओर रिकांगपिओ से कोई भी बसें नहीं भेजी हैं, जिस कारण रिकांगपिओ से शिमला व काजा की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला में हो रही बर्फबारी से लोगों को आवाजाही करने में खासी असुविधाएं उठानी पड़ी हैं। सर्दी की बर्फबारी शुरू होते ही विद्युत व्यवस्थता में भी पूरे दिन आया राम व गया राम वाली स्थिति रही। सोमवार  को पर्यटन स्थल कल्पा का न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार पर्यटन स्थल छितकुल का भी न्यूनतम तापमान  माइनस सात डिग्री तथा सांगला का न्यूनतम तापमान माइनस छह डिग्री तथा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री दर्ज किया गया। समाचार लिखे जाने तक छितकुल डेढ़ फुट, रकछम में करीब एक फुट, कल्पा में एक फुट, रिकांगपिओ में आधा फुट, रोधी में एक फुट बर्फ दर्ज की गई।