जेटली के निशाने पर अमरेंदर सिंह

अमृतसर – केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उनको भ्रष्ट व्यक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल दौरान कैप्टन अमरेंदर सिंह ने एकत्रित किया कालाधन स्विस बैंकों के खातों में जमा किया है, जिस संबंधी सूची पहले ही केंद्र सरकार ने उजागर की दी है। रविवार को राजासांसी में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा हलका अमृतसर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार रजिंदर मोहन सिंह छीना तथा हल्का राजासांसी से विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार वीर सिंह लोपोके के हक में करवाई रैली को संबोधित करते हुए श्री जेटली ने कहा कि अकाली भाजपा एक अटूट गठबंधन है, जिसका उद्देश्य देश का विकास और जनता को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ना है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पिछले दस वर्ष की सरकार को एक ईमानदार और विकासशील हुकूमत बताते हुए कहा कि कैप्टन लोगों को भरमाने के लिए मौजूदा अकाली भाजपा गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार संबंधी बयान दे रहे हैं, जबकि इस सरकार दौरान एक भी भ्रष्टाचार का केस सामने नहीं आया।  इस मौके पर सांसद श्वेत मलिक, कमल शर्मा, मेयर बख्शीराम अरोड़ा, जुगल किशोर, सुरजीत, राजविंदर, सुरिंदर, हरिंदर, हरजीत, रविंदर सिंह, सरपंच दविंदर सिंह, बलबीर, कश्मीर, गुरमुख, राजबीर, सिंह, दविंदर व अजैपाल आदि उपस्थित थे।