झंडूता के बरसंड स्कूल पर गिरा बरगद का पेड़

गेहड़वीं— उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बैरीमियां के वार्ड नंबर चार स्थित राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बरसंड के परिसर में स्थित पुराना विशाल बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया है। सौभाग्यवश पेड़ गिरने से कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल के भवन के लैंटल पर वृक्ष की टहनियों के गिरने से लैंटल तथा एक पिल्लर पर दरारें आ गईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही बैरीमियां पंचायत प्रधान कुलदीप चंद, वार्ड नंबर चार के सदस्य सुरेंद्र सिंह चंदेल, समाजसेवी वैद्य देवेंद्र सिंह चंदेल, डा. मुल्तान सिंह, अजय चंदेल और पूर्व उपप्रधान बलवंत सिंह चंदेल आदि गणमान्य लोगों ने घटना का जायजा लिया तथा हलका पटवारी व वन विभाग को भी सूचित किया गया। स्कूल की मुख्याध्यापिका मीरा चंदेल ने शनिवार को गेहड़वीं स्थित केंद्र पाठशाला की केंद्र मुख्य शिक्षिका कमलेश शर्मा को सूचित करके उनको स्कूल में हुई क्षति के बारे में भी अवगत करवाया। मीरा चंदेल ने बताया कि इस विशाल पेड़ के गिरने से पूरा स्कूल परिसर भर गया है तथा बच्चों को खेलने व अन्य क्रियाओं में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान रेखा चंदेल, सदस्य संध्या, दीपिका, रीता देवी, पुष्पा, सुलेखा और सावित्री देवी आदि ने वन विभाग से जल्द ही इस वृक्ष की काटछांट करवाकर इसे उठवाने तथा शिक्षा विभाग से स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन की आवश्यक मरम्मत करवाने का आग्रह किया है।