झिरंगी सड़क का काम 40 फीसदी पूर्ण

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को नई सड़क सुविधा जल्द ही मुहैया होगी। स्वारघाट-फकरेड़-झिरंगी वाला नया 12 किलोमीटर मार्ग अब चकाचक बनेगा, वहीं इसकी मैटलिंग व टायरिंग के अलावा ड्रेनेज की माकूल व्यवस्था होगी। इस सड़क निर्माण से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों की चिरलंबित मांग पूरी होगी। यह सड़क पांच से सात मीटर चौड़ी बनेगी, जिसके लोक निर्माण विभाग ने टेंडर कर दिए है और इसका कार्य प्रगति पर चला हुआ है और सड़क का निर्माण कार्य कर करीब 40 फीसदी पूर्ण हो चुका है। प्रथम चरण में कच्चे मार्ग का निर्माण किया जाएगा, वहीं पानी जमा होने वाले स्थलों पर सोलिंग की जाएगी। दूसरे चरण में इसके टायरिंग और मैटलिंग का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल इस सड़क निर्माण पर 5.97 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर रहा है। विभाग ने इसके टेंडर कर दिए है और इसका कार्य प्रगति पर चला हुआ है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को अब वाहन सुविधा नसीब होगी, क्योंकि जो गांव सड़क सुविधा से महरूम थे, वह अब नई बनने वाली स्वारघाट-फकरेड़-झिरंगी सड़क का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए विभाग ने एफसीए क्लीयरेंस ले ली है, वहीं जमीनों की लोगों से गिफ्ट डीड विभाग के नाम करवाने के उपरांत इसके टेंडर कॉल किए थे, जिसे अवार्ड कर दिया गया है और इसका कार्य आरंभ हो चुका है। विभाग के अनुसार यह सड़क स्वारघाट-रामशहर के मुख्य मार्ग से 200 मीटर से शुरू होगी, जो फकरेड़, कोहला, डूंगी प्लेट, लुटानी से होती हुई झिरंगी पहुंचेगी। इस मार्ग बनने से प्लेट, चंबा आदि साथ लगते गांवों के बांशिदों को भी लाभ मिलेगा। यह नया मार्ग रिया-कपोली वाली नई बन रही सड़क को क्रॉस करता हुआ झिरंगी गांव में मिलेगा। इस मार्ग पर 36 छोटे-बड़े पुल व पुलियों का निर्माण होगा। बताया जाता है कि इन गांवों के लोग सड़क सुविधा से महरूम थे, जिसके चलते जहां गंतव्य तक आवागमन में भारी परेशानियां झेलनी पड़ती थी, वहीं नकदी फसलों को भी मंडियों में पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन एसके अत्री ने कहा कि स्वारघाट-फकरेड़-झिरंगी नई बनने वाली सड़क का कार्य प्रगति पर चला हुआ है और सड़क का निर्माण कार्य कर करीब 40 फीसदी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कटिंग का कार्य जोरों पर चला हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App