टिकट कटने पर आमरण अनशन

मौड — पंजाब की मौड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के दावेदार भूपिंदर सिंह बोरा के माता-पिता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरमिंदर सिंह जस्सी के आवास के सामने रविवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया। श्री बोरा श्री जस्सी के भानजे हैं तथा पिछली बार भी वह टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने टिकट बाहरी व्यक्ति मंगतराम बंसल को दे दी थी। इस बार भी उनकी टिकट काटकर श्री जस्सी को दे दी गई, जबकि श्री जस्सी पिछली बार बठिंडा से चुनाव लड़े थे। श्री जस्सी डेरा सच्चा सौदा से संबंध रखते हैं। श्री बोरा के पिता रघुवीर सिंह तथा माता मंजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे की टिकट श्री जस्सी ने कटवाई है। इसके लिए पंजाब कांग्रेस के सह प्रभारी हरीश चौधरी जिम्मेदार हैं जिनके कारण उनके बेटे को टिकट नहीं मिली। उनके बेटे के साथ अन्याय हुआ है जिसके खिलाफ वे अपनी आवाज उठा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के श्री बंसल को अकाली उम्मीदवार जनमेजा सिंह सेखों ने हराया था।