टिक्कर में खुद फूंक डाली गोशाला

हमीरपुर  —  ग्राम पंचायत नालटी के टिक्कर गांव में एक व्यक्ति ने अपने गोशाला को आग लगा दी। आगजनी में संबंधित परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गोशाला के साथ लगते दूसरे मकान को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टिक्कर गांव के एक व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर को अपनी गोशाला में आग लगा दी। व्यक्ति मानसिक तौर पर बीमार चल रहा है। गोशाला से धुआं उठता देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोशाला में रखा घास व इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई है। इसके साथ ही गोशाला के साथ लगते घर को भी नुकसान हुआ है। एसएचओ हमीरपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि संबिधत व्यक्ति के खिलाफ परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।