टूटी सड़कें करेंगी वेलकम

ठाकुरद्वारा —  विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी सरकारी प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी व स्थानीय विधायक मनोहर धीमान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर वह रात -दिन एक करके उनके स्वगात की तैयारी में जुटे हैं, परंतु उनके आगमन में विधानसभा क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कें उनके स्वगात करने का इंतजार कर रही हैं । यदि दूसरी ओर देखा जाए तो आम जनता में निराशा व रोष के सिवाय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। देखा जाए तो मनोहर धीमान ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था तथा बाद में सत्ताधारी कांग्रेस का दामन थाम कर एसोसिएट मेंबर बनकर उनका साथ दिया, परंतु इस चार साल के कार्यकाल में विकास शून्य ही नजर आता है। खास करके पिछले चार वर्षों में इंदौरा क्षेत्र की सड़कों की हालत बदतर है, जो अपनी  बदहाली के आंसू बहा रही है। विधायक ने चार साल में इन मूलभूत  सुविधाओं को दरकिनार करते हुए चार साल के कार्यकाल को शिमला में आने-जाने में ही बिता दिए। क्षेत्र के निवासी अशोक इंदोरिया ने कहा कि हिमाचल के शासनकाल में सबसे बदतर हालात खासकर सड़कों के बने हुए हैं।  पिछले चार साल के विधायक शासनकाल में खास करके मंड क्षेत्र में भेदभाव का रवैया अपनाते हुए किसी भी तरह का कोई भी विकास नहीं करवाया है।  मंड की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है, जिसका नतीजा आने वाले विधानसभा चुनावों में मंड क्षेत्र की जनता अपने मताअधिकार का प्रयोग करके देगी। जिला परिषद इंदौरा मुरीद हुसैन ने कहा कि इंदौरा सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। खासकर मंड क्षेत्र के साथ हमेशा ही कांग्रेस सरकार ने अनदेखी ही की है। मंड क्षेत्र  की  सभी पंचायतों में विकास के लिए एक आज तक कांग्रेस सरकार ने फूटी कौड़ी तक नहीं लगाई, जिसके चलते आम जनता को सरकार की कार्यप्रणाली  के प्रति रोष है और जनता ने आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने का मन बना लिया है।