डीएवी लठियाणी के होनहारों को सम्मान

बंगाणा – डीएवी स्कूल लठियाणी में वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में एसडीएम बंगाणा दिलेराम धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर पी. सोफ्त अध्यक्ष डीएवी लठियाणी, क्षेत्रीय निदेशक (आरडी) रमा परवान रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चेयरमैन एलएमसी डीएवी लठियाणी कुलदीप चंद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति, लघुनाटिका, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि एसडीएम बंगाणा दिले राम धीमान ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि मेहनत कर स्कूल, अभिभावकों को नाम चमकाएं। इस दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने नौवीं कक्षा के कार्तिक शर्मा, नेहा धीमान, अक्षित शर्मा, अभिषेक ठाकुर, अनिल शर्मा, प्रियंका सहित अन्य को पुरस्कृत किया। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।