डैहर पुलिस ने पकड़ी 6750 मिली अवैध शराब

डैहर— डैहर पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मुहिम के अंर्तगत चौकी प्रभारी जीत सिंह के नेतृत्व में रविवार को रूटीन गश्त पर क्षेत्र के गुड्डीधार में एक गोशाला के साथ लगते शौड़ से 6750 मिलीलीटर अवैध पकड़नें में सफलता हासिल की है। चौकी प्रभारी डैहर जीत सिंह ने यह जानकारी दी।