तनिष्क होशियारपुर में खरीद पर डिस्काउंट

होशियारपुर – भारत के सबसे बड़े आभूषणों का ब्रांड तनिष्क समय-समय पर विशेष आकर्षण आफर देता रहता है। इसके अंतर्गत तनिष्क ने अपने डायमंड की विशाल रेंज पर 20 फीसदी तक की छूट का आफर दिया है। 50 हजार रुपए से कम मूल्य के बिल पर डायमंड ज्वेलरी पर पांच फीसदी छूट का लाभ रहेगा। इसी तरह एक लाख रुपए मूल्य से कम के बिल पर दस फीसदी छूट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। एक से दो लाख रुपए मूल्य की खरीद 15 फीसदी और दो से दस लाख मूल्य के (हीरे के आभूषणों) की खरीद पर 20 फीसदी तक की छूट की घोषणा की है। स्टोर मैनेजर कुणाल ने बताया कि इस स्कीम के अलावा केवल रविवार के लिए एक प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट की घोषणा की है। यह स्पेशल स्कीम सीमित अवधि तक ही है। कुणाल ने बताया कि डायमंड आभूषणों में बेशुमार वैरायटी कंपनी ने लांच की है।