तमिलनाडु में छाया सावन

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर – तमिलनाडु के कोयम्बटूर नेहरू स्टेडियम में 11 से16 जनवरी तक आयोजित अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर खेल प्रशिक्षण केंद्र के धावक सावन बरवाल ने सातवां स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जोगिंद्रनगर खेल प्रशिक्षण केंद्र के कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 275 यूनिवर्सिटी के करीब 5500 धावक व धाविकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की अंतिम पांच हजार मीटर लंबी दौड़ को महज 15 मिनट पांच सेकंड में पूरा कर सावन बरवाल ने आखिरी 113 धावकों को पछाड़ते हुए देश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। साई होस्टल धर्मशाला की धाविका हिना ठाकुर ने पांच हजार मीटर लंबी दौड़ को 17 मिनट 33 सेकंड में पूरा कर ब्रांज मेडल हासिल किया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 धावक-धाविकाओं ने हिस्सा लिया था। इनमें आठ धावक और पांच धाविकाएं शामिल थीं। प्रतियोगिता में 18 से 28 वर्ष के धावक-धाविकाओं ने हिस्सा लिया। इनमें 19 वर्षीय सावन बरवाल ने बेहतर प्रदर्शन कर कामयाबी हासिल की है। सावन बरवाल जोगिंद्रनगर खेल मैदान के प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर से चार वर्ष से प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि यह परिणाम खिलाडि़यों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र मंे प्रतिदिन 250 धावक एवं धाविकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र से अब तक करीब 100 से अधिक धावक सेना व पुलिस में अपनी लिखित व मैदानी परीक्षा पूरी कर चुके हैं। सेना में ही 60 के करीब युवक शामिल हो चुके हैं। गोपाल ठाकुर ने बताया कि उनका लक्ष्य 100 युवाओं को एक वर्ष में सरकारी सेवा के तहत भेजना है, वहीं प्रदेश मेंं खेलों को राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है।  सावन बरवाल के बेहतर प्रदर्शन पर उपायुक्त मंडी संदीप कदम व उपमंडलाधिकारी (ना.) जोगिंद्रनगर राहुल चौहान ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App