ताल बाजार में हार्डवेयर की दुकान में घुसा पानी

डिडवीं टिक्कर — डिडवीं टिक्कर के समीप ताल बाजार में बारिश के चलते सारा पानी दुकान में घुस गया। इससे शिवा हार्डवेयर की दुकान में रखा सामान खराब हो गया। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि जब सड़क पर पत्थर लगाने का काम चल रहा था, तो उसने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सड़क किनारे नालियां बनाने की मांग की थी, परंतु किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी। इसके चलते इस दुकान में पानी घुसा है। पीडि़त दुकानदार ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क के किनारे नालियां बनाई जाए, ताकि बारिश के मौसम में और अधिक नुकसान न हो।