तीन स्क्रीन वाला लैपटॉप पेश

हार्डवेयर कंपनी रेजर ने एक ऐसा लैपटॉप पेश किया है, जिसमें तीन स्क्रीन हैं। इस लैपटॉप के तीनों मॉनीटर एक ही समय पर भी काम कर सकते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके दो प्रोटोटाइप कंपनी के स्टॉल से चोरी भी हो जाने की खबर है। हार्डवेयर कंपनी रेजर ने सीईएस 2017 में प्रोजेक्ट वलरी नाम से दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप लांच किया, जिसके तीन स्क्रीन हैं। तीनों ही स्क्री 4के रिजॉल्यूशन वाले हैं। खास बात यह है कि ये पोर्टेबल हैं। तीनों स्क्रीन 17.5 इंच की है, जो एनवीडिया जी साइन टेक्नोलॉजी से लैस है। इससे बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलती है। यह लैपटॉप गेमिंग को ध्यान में रखकर गेमिंग वॉल प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाया गया है। ये लैपटॉप लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 से आठ जनवरी को अपने बूथ से चोरी कर लिया गया है। इस कॉन्सेप्ट डिवाइस के अचानक यूं गायब होने से सब हैरान हैं।