तुम मेरी रोल मॉडल हो

जायरा के पक्ष में आमिर खान

कश्मीरी बाला जायरा वसीम(दंगल गर्ल) हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कश्मीर में चल रहे भारी अशांति के बीच जायरा के शानदार प्रदर्शन के लिए जायरा की तारीफ की। इसके बाद बाद लोगों ने जायरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जायरा ने कमजोर पड़ते हुए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्होंने इसे हटा लिया। जायरा के समर्थन में भी अन्य लोग तो आए ही हैं। ‘दंगल’ के हीरो आमिर खान ने भी अपनी बात कही है। आमिर खान ने ट्विटर पर कहा है, समझ सकता हूं कि किन परिस्थितियों में जायरा ने यह बात कही है। जायरा मैं चाहता हूं कि तुम जानों कि हम तुम्हारे साथ हैं। खूबसूरती इसी में है कि तुम जैसे उज्ज्वल, मेहनती, प्रतिभाशाली, हिम्मती बच्चे भारत ही नहीं, दुनिया के रोल मॉडल बनें। तुम निश्चित तौर पर मेरी भी रोल मॉडल हो। मैं सभी से अपील करता हूं कि जायरा को अकेला छोड़ दें और इस बात का सम्मान करें कि जायरा केवल 16 साल की है, जो अपने जीवन से जूझने की पूरी कोशिश कर रही है। ्रजायरा ने माफी मांगने की स्पष्ट वजह तो नहीं बताई थी, लेकिन यह जरूर कहा था कि लोग उन्हें रोल मॉडल न समझें। जायरा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण विजेता गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई है। जायरा और उनके परिवार वालों ने हाल ही में महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कश्मीर में चल रहे भारी अशांति के बीच शानदार प्रदर्शन के लिए जायरा की तारीफ की।