तेल-गैस उत्पादों के संरक्षण को जगाया अलख

चंडीगढ़— हिंदोस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एचपीसीएल ने सोमवार को तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा, 2017 ओजीसीएफ., 2017 की शुरुआत टेगोर थियेटर, सेक्टर-18 में की । इसे समक्ष, 2017 महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने  टैगोर थियेटर, सेक्टर-18 में सक्षम 2017 की शुरुआत के मौके पर कहा कि हर प्रकार प्राकृतिक संसाधनों के उचित दोहन और संरक्षण से ही सब कुछ सुरक्षित है। लोगों को तेल एवं गैस उत्पादों के संरक्षण बारे जागरूक किए जाने अत्यधिक आवश्यक महसूस हो रही है, इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। तेल व गैस संरक्षण पखवाड़े की इस कड़ी में 16 जनवरी से 15 फरवरी 2017 तक जागरूकता कार्यक्रम और अभियान संचालित होंगे। नगर प्रशासक ने संरक्षण के संदेश और प्रासंगिक साहित्य पर आधारित मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पंजाब भर की यात्रा करेगी। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार  परिमल राय, उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर प्रशासक ने कीमती पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण का संदेश फैलाने में पीएसयू, ऑयल एंड गैस कंपनियों के प्रयासों की सराहना की।