…तो होता करोड़ों का नुकसान

सलमान खान पिछले कुछ वर्षों से लगातार बॉक्स आफिस पर लक्ष्मी की कृपा लेकर आ रहे हैं। बुधवार को जोधपुर कोर्ट में आर्म्स एक्ट के तहत उनके केस की सुनवाई में उनको बरी कर दिया गया। पहले कहा जा रहा था कि उनको इस मामले में सात साल की जेल हो सकती थी। अगर बालीवुड के सुल्तान को जेल हो जाती तो इन फिल्मों पर तलवार लटक सकती थी, जिनके जरिए इंडस्ट्री के करोड़ों रुपए दांव पर थे।  फिल्म ट्यूबलाइट इसी साल ईद पर रिलीज होनी है। अगर सलमान को जेल हो जाती तो यह फिल्म लटक सकती थी। फिल्म की शूटिंग अभी चल ही रही है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इस पर 90-100 करोड़ खर्च हो चुके हैं। टाइगर जिंदा है फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी। फिलहाल टाइगर जिंदा है के प्री-प्रोडक्शन पर 5-10 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यही नहीं, सलमान खान बिग बॉस-10 के लिए प्रति एपिसोड पांच-सात करोड़ चार्ज करते हैं, अभी फिनाले बाकी है, अगर यहां मामला अटकता तो 10-15 करोड़ की रकम फंस सकती थी।  इस तरह सूत्रों के हिसाब से सलमान खान पर करीब 200 करोड़ का दांव लगा था।