दालें, गुड़ गिरे चीनी-चना स्थिर

नई दिल्ली—घरेलू स्तर पर सामान्य कारोबार रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों, चने और चीनी में टिकाव रहा। कम पूछ-परख होने से दालों तथा गुड़ में गिरावट का रुख रहा, जबकि मांग निकलने से गेहूं चढ़ गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 83.84 लाख हेक्टेयर रकबे में तिलहन की बुवाई हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इसका रकबा 78.58 लाख हेक्टेयर था। घरेलू बाजार में तिल तेल, बिनौला तेल, सरसों तेल, सोया डिगम, पाम ऑयल, सोया रिफाइंड, चावल छिलका तेल और मूंगफली तेल पुराने भाव पर टिके रहे। मीठे के बाजार में आपूर्ति बढ़ने तथा मांग में आई सुस्ती से गुड़ 150 रुपए प्रति क्विंटल नरम हो गया, जबकि चीनी की सभी किस्मों में टिकाव रहा।