दुनिया का दादा बनने को चीन तैयार

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

पेइचिंग-  अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘अमरीका फर्स्ट’ का मंत्र जप रहे हैं, तो चीन ने वर्ल्ड लीडर बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि चीन दुनिया का नेतृत्व नहीं करना चाहता, लेकिन यदि इस स्थान से दूसरे देश हटते हैं, तो उसे जिम्मेदारी लेनी होगी। गौरतलब है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में केवल अमरीका पर ही बात की। चीन के विदेश मंत्रालय में इंटनेशनल इकनोमिक्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल जांग जू ने सोमवार को कुछ विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह बयान दिया। पत्रकार उनसे राष्ट्रपति शी चिनफिंग की स्विट्जरलैंड यात्रा के बारे में पूछ रहे थे। दावोस में हुए वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में शी ने चीन को ग्लोबल दुनिया के लीडर के रूप में पेश किया। ट्रंप के शपथ से कुछ दिनों पहले शी ने दूसरे देशों से अलगाववाद खत्म करने की अपील की। इसे भी इस बात का संकेत समझा जा रहा है कि पेइचिंग दुनिया में बड़ी भूमिका निभाने को इच्छुक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App