दृष्टिहीन क्रिकेटरों को बढ़ावा देगा कोटक महिंद्रा बैंक

चंडीगढ़— कोटक महिंद्रा बैंक कोटक, एवं ब्लाइंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन बीडब्लूओ ने नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की जो 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच इस्लाम जिमखाना तथा विल्सन जिमखाना, मैरीन ड्राइव, मुंबई में आयोजित होगा। नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का यह सातवां साल है, जिसमें भारत के कोने-कोने से बेहतरीन क्रिकेटर सामने आए हैं। इस साल आठ राज्यों, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। कोटक महिंद्रा बैंक के एक्जिक्यूटिव वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, उदय कोटक ने कहा, हमें नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ब्लाइंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन को सहयोग करने की खुशी है। यह दृष्टिहीनों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच है। भारत में क्रिकेट से ज्यादा जोश किसी भी खेल के लिए नहीं है। इस टूर्नामेंट में सहयोग के द्वारा कोटक दृष्टिहीनों को खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। कोटक ने आगे कहा, मैं खुद भी क्रिकेट खेल चुका हूं, तो मुझे पता है कि यह कितना कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है।