दृष्टिहीन 31 से करेंगे आमरण अनशन

शिमला  – सरकार की नजरअंदाजी से रुष्ट दृष्टिहीनों ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ हिमाचल शाखा ने आमरण अनशन के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की हिमाचल शाखा के महासचिव शोभू राम ने कहा कि दृष्टिहीन पिछले 144 दिनों से संघर्षरत हैं। मांगों को लेकर दृष्टिहीन क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। मगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में संघ की सरकार के साथ वार्ता भी हुई मगर मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई। जिसके चलते अब मजबूरन उन्हें आमरण अनशन पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एक प्रतिशत आरक्षण के तहत उनकी स्थायी नियुक्तियां नहीं करती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा और आगामी समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संघ ने आमरण अनशन के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

मांगों के लिए कर चुके हैं चक्का जाम

दृष्टिहीनों द्वारा मांगों को लेकर शिमला में चक्का जाम भी किया जा चुका है, वहीं दृष्टिहीन क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। मगर मांगें पूरी न होने पर संघ ने अब आमरण अनशन का बड़ा फैसला लिया है। मांगों के लिए उन्होंने हर लड़ाई लड़ने का निर्णण लिया है।