देश के तीन फीसदी लोग ही करते है म्यूचुअल फंड

नई दिल्ली —  देश के सिर्फ तीन प्रतिशत परिवार ही अपनी बचत म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, जबकि अधिकतर लोग अभी भी मेहनत से जोड़ी गई अपनी रकम जमीन और सोना खरीदने में लगाते हैं। इसके बावजूद देश की सभी म्यूचुल फंड कंपनियों द्वारा प्रबंधित कुल 16.9 लाख करोड़ रुपए में आधे से ज्यादा निवेश परिवारों या व्यक्तिगत निवेशकों द्वारा किया गया है। महिंद्रा समूह की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एमएएमसीपीएल के महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष बिष्णोई ने बताया कि अमरीका में जहां 75 प्रतिशत परिवार म्यूचुअल फंडों के जरिए अपना पैसा शेयरों और डेट में निवेश करते हैं, वहीं भारतीय परिवार, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में अभी भी सोने और जमीन जैसे पारंपरिक निवेश में यकीन करते हैं। किसान परिवार पैसे बचाकर गाय-बैल आदि भी खरीदता है, जो उनकी कृषि जरूरतों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा प्रबंधित परिसंपत्ति की वार्षिक वृद्धि दर 25 प्रतिशत रही है। यदि देश के सामान्य लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया जा सके, तो इसमें काफी बढ़ोतरी संभव है। उन्होंने बताया कि एएमसी द्वारा प्रबंधित कुल रकम अभी 16.9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।