दो दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

By: Jan 11th, 2017 12:04 am

मुंबई — अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में  इंडस्ट्रियल, ऑटो तथा धातु समूह में हुई जबरदस्त लिवाली तथा टाटा मोटर्स के शेयरों में आए उछाल के दम पर बीएसई का सेंसक्स मंगलवार को 173.01 अंक चढ़कर  26899.56 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.55 अंक की तेजी के साथ 8288.60 अंक पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई के 20 में से मात्र एक समूह तथा सेंसेक्स की 30 में से मात्र आठ कंपनियों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स ने 85.08 अंक की बढ़त के साथ 26811.63 अंक पर मजबूत शुरुआत की। कारोबार के दौरान 26914.95 अंक के दिवस के उच्चतम और 26804.17 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत यानी 173.01 अंक की तेजी के साथ 26899.56 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App